9 साल पुराने फार्मूले से दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ होगी जंग
- दिवाली बाद 1 हफ्ते के लिए ऑड ईवन
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दिल्ली में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। दिल्ली में दिवाली बाद एक हफ्ते के लिए ऑड ईवन सिस्टम लागू हो जाएगा। राजधानी में BS3 और BS4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। सभी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी गई है।
गोपाल राय ने कहा कि ऑड-ईवन की तैयारी के लिए बुधवार को 12 बजे बैठक बुलाई गई है। पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैला हुआ है और भाजपा केंद्र में बैठकर बस सवाल उठा रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 7000 से ज्यादा बसें हैं जिनमें से 1000 इलेक्ट्रिक बसें हैं। वाहन प्रदूषण सबसे ज्यादा देखा गया है तो इसे कंट्रोल करने के लिए 13 नवंबर से ऑड-ईवन का निर्णय लिया गया है।
राय ने कहा कि स्कूलों को 10 नवंबर तक 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
क्या है ऑड ईवन स्कीम : आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने को लेकर समय-समय पर ऑड-ईवन स्कीम लागू करती रही है। इसमें एक दिन सम (Even) नंबर के वाहन चलाने का प्रावधान है, जबकि दूसरे दिन विषम नंबर (ODD) की गाड़ियों से चलने की अनुमति है।
ऑड ईवन से किन लोगों को मिल सकती है छूट : इस योजना में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की गाड़ियां शामिल नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीश, लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को छूट मिलेगी। राज्यसभा के उपसभापति, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता, केंद्रशासित प्रदेशों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इससे छूट दी जा सकती है।
हाईकोर्ट के न्यायाधीशों और लोकायुक्त को इससे अलग रखा जा सकता है। महिला और विकलांगों को भी ऑड ईवन नियम से छूट मिल सकती है। माना जा रहा है कि आपातकालीन वाहन, एम्बुलेंस, फ़ायर, अस्पताल, जेल, एन्फ़ोर्समेंट वाहनों को इससे अलग रखा जाएगा।