दर्दनाक : पिकअप वैन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में तीन युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

Made with LogoLicious Add Your Logo App
- दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जियापानी डाउन के पास की घटना
झारखण्ड/दुमका, गोपीकांदर : ज़िले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर आज जियापानी डाउन के पास आज शुक्रवार की शाम पिकअप वैन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तीनों बाईक सवार युवक जेएच 21 एफ 3006 नंबर की बाईक पर सवार होकर अमड़ापाड़ा- से दुमका की ओर जा रहे थे, इसी दौरान दुमका की ओर से आ रही पिकअप वैन से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों बाईक सवार युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वही घटना में पिकअप वैन पलट गई।
- पिकअप चालक फरार
घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया है। पिकअप वैन में किराना दुकान का राशन लदा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शवों,पिकअप वैन एवं क्षतिग्रस्त बाईक को जब्त कर लिया हैं।
- मृतकों की जानकारी
जानकारी के मुताबिक बिट्टू मरांडी 18 वर्ष एवं बाबूलाल मरांडी 19 वर्ष अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के जाहेर टोला एवं एक निपनिया गांव का रहने वाले बताया जा रहा हैं।