समय पर रक्तदान कर दंत चिकित्सक डॉ विकाश ने बचाई गरीब महिला मरीज की जान, पेश कि इंसानियत की मिसाल

IMG-20230925-WA0004

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के पाकुड़ नर्सिंग होम में भर्ती मरीज को समय पर रक्तदान कर दंत चिकित्सक डॉ. विकाश कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की है।

 

आज सोमवार को एक यूनिट खून चाहिए था दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विकाश कुमार ने एक यूनिट अपना ब्लड दिया गरीब महिला मरीज का तबियत जमीला बीबी ग्राम-रामचंद्रपुर खराब होने पर उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसमें खून की कमी होने की बात बताते हुए जल्द से जल्द ओ-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का रक्त चढ़ाने को कहा।

 

इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर डॉ विकास कुमार ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया, जिससे मरीज को नया जीवन मिल सका। मरीज के परिजनों ने डॉ विकास कुमार को आभार व्यक्त किया।

 

डॉ. विकास कुमार ने कहा मेरे ब्लड देने से किसी का जिंदगी बच जाये तो मैं बार-बार अपना रक्तदान करूंगा। मुझे खुशी है कि जच्चा बच्चा स्वास्थ है। उन्होंने कहा सेवा करने से मुझे काफी खुशी मिलती है। सेवा ही धर्म है।

 

मौके पर झामुमो नेता शाहिद इक़बाल, डीपीएम नीरज सिंह, नवीन कुमार, अस्पताल का डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *