केन्द्रीय विद्यालय देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी : गिनीष
- NEP2020 के कार्यान्वयन के तीसरे वर्ष पर आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
झारखण्ड/पाकुड़ : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) की तीसरी वर्षगांठ के जन के संबंध में आज जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़ में प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, वायु सेना स्टेशन, सिंघारसी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी।
केवीआ सिंघारसी, एएफएस के प्रिंसिपल, श्री गिनीष कुमार एन ने मौके पर विवरण दिया कि देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में एनईपी 2020 को कैसे लागू किया जा रहा है।
एनईपी 2020 की तीसरी वर्षगांठ का जश्न कल दिनांक 29/07/2023 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम के साथ मनाया जायेगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में 21वीं सदी की जरूरतों के अनुकूल शिक्षा को लागू करके भारत को एक जीवंत ज्ञान समाज में बदलने की परिकल्पना की गई है। एनईपी के सिद्धांतों का पालन करते हुए भारत सरकार और एमआई द्वारा देश भर के स्कूलों में कुछ अनूठी विशेषताएं और कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं।
केन्द्रीय विद्यालय देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है, शैक्षिक परिदृश्य में व्यापक बदलाव के लिए ये योजनाएँ देश भर के केन्द्रीय विद्यालयों में लागू की गई हैं।
प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि केंद्रीय विद्यालय में एनईपी को विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ कैसे लागू किया जाता है, जैसे कि 3 से 5 साल के छात्रों के लिए निपुण (NIPUN), बालवाटिका (नर्सरी स्कूल, विद्या प्रवेश, पूर्व-साक्षरता और संख्यात्मकता और सामाजिक कौशल विकसित करने के लिए योजना बनाई है। 45 केन्द्रीय विद्यालयों में बालवाटिका सत्र 2022-23 के दौरान शुरू की गई थी और 2023-24 में यह संख्या बढ़कर 450 हो गई है। जादूई पिटारा एनईपी 2023 के अनुसार केवी में लागू की गई एक और अनूठी योजना है, जो शिक्षक को खेल आधारित शिक्षण शिक्षण के विकास पर दिशानिर्देश देती है।
प्राथमिक कक्षाओं के लिए सामग्री (टीएलएम) एनईपी के सिद्धांतों का पालन करते हुए केंद्रीय विद्यालयों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कौशल विषयों और बढ़ईगीरी, मिट्टी के बर्तन, इलेक्ट्रीशियन पाठ्यक्रम आदि जैसे मजेदार विषयों की शुरुआत की है। विद्यांजलि पोर्टल एनईपी 2020 दिशानिर्देशों के अनुरूप केवी में शुरू की गई एक और योजना है। छात्रों के लाभ के लिए समुदाय स्वयंसेवकों के समर्थन का उपयोग किया जाता है। पीएम ई-विद्या भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित डिजिटल ऑनलाइन / ऑन-एयर शैक्षिक कार्यक्रम के लिए एक व्यापक पहल है।
मौके पर जेएनवी 1 के प्रिंसिपल नवीन कुमार सिन्हा व जेएनवी 2 के प्रिंसिपल नेपाल राय ने भी जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय विद्यालय एएफएस, सिंघारसी के प्रिंसिपल श्री गिनीष कुमार एन, जेएनवी 1 प्रिंसिपल नवीन कुमार सिन्हा, जेएनवी 2 प्रिंसिपल नेपाल राय, पीजीटी हिन्दी श्री राम किशोर मीना व संजय कुमार तथा नंदलाल यादव मौजूद थे।