महाराष्ट्र सियासत में बड़ा उलटफेर, अजित पवार बने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम
- 9 NCP विधायक बने मंत्री
महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब NCP नेता अजित पवार अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंच गए। राज्यपाल ने अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी…
-महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
-राज्यपाल बैस ने अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई।
-छगन भुजबल ने मंत्री के रूप में शपथ ली।
-दिलीप वलसे पाटिल ने भी महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली।
-हसन मुशरीफ को राज्यपाल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।
-राज्यपाल बैस ने धनंजय मुंडे को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
-धर्मराव अत्राम भी बने शिंदे सरकार में मंत्री।
-रायगढ़ से विधायक अदिति तटकरे ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
-संजय बलसुड़े को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
-अनिल पाटिल को भी राज्यपाल ने मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस में राजभवन पहुंचे।
-बताया जा रहा है कि अजित पवार कुछ ही देर में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
-राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं है, लेकिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते अजित पवार विधायकों की बैठक बुला सकते हैं।
-धनंजय मुंडे, छगन भुजबल, अनिल पाटिल, दिलीप पाटिल भी शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।
-बताया जा रहा है कि एनसीपी के 9 विधायक शिंदे सरकार में मंत्री बन सकते हैं।
-अजित पवार के साथ ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल भी मौजूद हैं।
-अजित पवार ने आज समर्थक विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की और फिर 17 विधायकों के साथ राजभवन की ओर रवाना हो गए।