विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ ने की बैठक

0

 

  • मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SSR 2024) को लेकर हुए बैठक 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आज मंगलवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, अमड़ापाड़ा श्री कुमार देवेश द्विवेदी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SSR, 2024) कार्यक्रम को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

 

 

बैठक में एक जून 2023 से पूर्व पूनरीक्षण एवं 17 अक्टूबर 2023 से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारम्भ होने संबंधि जानकारी दी गई।

 

उपरोक्त बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्रि-रीविजन संबंधित गतिविधियों के सम्पादन के लिए 1 जून 2023 से 16 अक्टूबर 2023 तक अवधि निर्धारित है। इसके तहत आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों का विखण्डीकरण, अनुभाग का शुद्धिकरण तथा मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के पूर्व प्राप्त ऑनलाईन प्रपत्र-6, 6 क, 6 ख 7 एवं 8 प्रपत्रों का निष्पादन किया जाना आपेक्षित है।

 

बैठक में छुटे योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु किये जाने वाले कार्यो की चर्चा उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से करते हुए उक्त कार्य हेतु आवश्यक सहयोग करने की बात कही। साथ ही सभी राजनीतिक दलों से एक-एक बुथ लेवल एजेन्ट नियुक्त करते हुए इसकी सूची उपलब्ध कराने की बात भी कही।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *