पुस्तक व्यवसाई के बंद घर में हुई लाखों की चोरी

IMG-20230601-WA0112_Signature

 

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के बलियाडंगा गांव के समीप अज्ञात चोरों कल बुधवार देर रात पुस्तक व्यवसायी मनोज चौहान के बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

 

मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। मनोज चौहान ने बताया कि वह अपने दुकान से जब देर रात घर लौटे तो घर का ताला टूटा पाया। चोरों ने घर में घुसकर लॉकर में उनकी पत्नी के रखे सोने की ज़ेवरात व नगद ₹180000 उड़ा ले गए।

#घर में खुली अलमारी

चोरी की घटना की जाँच करने पहुँचे निरीक्षक रिंकू रजक ने घटनास्थल की छानबीन कर मकान मालिक से आवश्यक पूछताछ की। मौके पर अवर निरीक्षक ने कहा कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा जाएगा।

 

ज्ञात हो कि आए दिन हो रही चोरी और पकड़े न जाने के कारण चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है। लगता है पाकुड़ पुलिस को चुनौती दे रहे है चोर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *