अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ प्रशासन सख्त

- जिले के चार प्रखंड में चलाया गया छापेमारी अभियान
- सदर प्रखंड में दो ट्रैक्टर को किया गया जप्त
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में उपायुक्त श्री वरुण रंजन के निर्देश पर अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन टास्क फोर्स की टीम के द्वारा निरंतर पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मंगलवार को जिले के हिरणपुर प्रखंड, महेशपुर प्रखंड, पाकुड़िया प्रखंड व सदर प्रखंड में खनन टास्क फोर्स की टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में सदर प्रखंड में अवैध तरीके से परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गई है।
सदर प्रखंड में अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कालिकापुर के पास गिट्टी लदा ट्रैक्टर की जांच की गई। जांच के क्रम में ट्रैक्टर संख्या जेएच 16एच/262 से कागजात की मांग की गई।उक्त ट्रैक्टर द्वारा कागजात दिखाया नही जा सका जिसके बाद ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए उसे जप्त किया गया। साथ ही अंचल अधिकारी श्री आलोक वरण केसरी द्वारा थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है।
वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांचकी अंजना पथ पर चांदनगर के पास बिना नंबर की गिट्टी लदे ट्रैक्टर को परिवहन चालान के जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में चालक से कागजात की मांग की गई। चालक के द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया। इस दौरान मौका देख ड्राईवर फरार हो गया। उक्त ट्रैक्टर को जप्त किया गया। साथ ही झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली के तहत मामला दर्ज कराया गया।
उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि जिले में किसी भी हाल में अवैध परिवहन व खनन होने नहीं दिया जाएगा। अवैध परिवहन व खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई चलती रहेगी।