प्रिया ने कॉमर्स में किया टॉप, बढ़ाया पाकुड़ ज़िले का मान
- झारखण्ड में 5वां स्थान हासिल किया
- पढ़ाई पूरी कर आई ए एस बनना चाहती है प्रिया
झारखण्ड/पाकुड़ : झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा ज़ारी इंटरमीडिएट कॉमर्स (Intermetiate Commerce) का रिजल्ट घोषित किया गया।
इसमें ज़िले की प्रिया कुमारी भगत में ज़िला टॉप कर राज्य में 5वां स्थान हासिल किया हैं। इन्होंने 472/500 अंक प्राप्त किए हैं।
परीक्षा में सफल होने पर परिवार के सभी सदस्य, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्होंने प्रिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ज़ारी रिजल्ट में प्रिया ने टॉप किया और पढ़ाई में पिछड़े ज़िले पाकुड़ का नाम राज्य में 5वां स्थान हासिल कर बढ़ाया है। प्रिया के पिता शिव शंकर भगत एक व्यवसायी है वहीं मां रीता देवी गृहिणी हैं। दोनों को अपनी बेटी की सफलता पर गर्व है।
प्रिया ने “द न्यूज़” के ब्यूरो से बात कर कहा कि वे अपनी अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता, दादी, बड़े भाई और परिवार के अन्य सभी सदस्यों का देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें परिवार के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलता रहा।
- IAS बनने की चाहत
प्रिया ने बताया कि उनका सपना है कि वह एक UPSC क्रैक कर पाकुड़ ज़िले का मान बढ़ाना चाहती हैं। प्रिया भविष्य में पढ़ाई पूरी कर आई ए एस बन समाज में बदलाव लाना चाहती हैं।