31 घरों के पीड़ित परिवार को मिला राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित किए जाने का भरोसा
- राहत सामग्री मुहैया करवाया
- मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के सदर अंचल स्तिथ गंधाईपुर गांव में बीते रविवार की दोपहर आग लगने से 31 घर जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर झारखण्ड प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पांडे, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष श्री जलेश्वर महतो, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय एवं सोशल मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री गजेंद्र सिंह गंधाईपुर गांव पहुंचे।
वहां पहुुँच सभी ने घटना स्थल का जायजा लिया। पीड़ित परिवारों से नुकसान की जानकारी ली, ओर तत्काल सभी 31 घरों के पीड़ित परिवार को राहत सामग्री मुहैया करवाया गया। पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पीड़ित परिवारों को आच्छादित किया जाएगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ सीओ श्री आलोक वरण केसरी, पाकुड़ बीडीओ मो० शफीक आलम समेत अन्य उपस्थित थे।