पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद भगत सिंह, शिवराम हरि राजगुरु एवं सुखदेव थापर
- शहीदों के विचार संपूर्ण विश्व के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत
झारखण्ड/पाकुड़ : शहीदे आजम भगत सिंह, शिवराम हरि राजगुरु एवं सुखदेव थापर की पुण्यतिथि के अवसर पर सूचना भवन में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह, शिवराम हरि राजगुरु एवं सुखदेव थापर के चित्र पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार, इकाई लिपिक राजेश कुमार, दीपाली साह, भूषण कुमार प्रीतम कुमार, राकेश कुमार, प्रसनजीत कुमार ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने कहा कि भारत की आजादी के लिए आज ही के दिन हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलने वाले महान स्वंतत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम हरि राजगुरु के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जब-जब आजादी की बात होगी तब-तब इंकलाब का नारा देने वाले भारत माता के वीर सपूत याद किए जाते रहेंगे। 23 मार्च 1931 को ही भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सिंह को ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी दिया।परन्तु इनके विचार आज ना केवल भारत के लिए अपितु संपूर्ण विश्व के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है।