बजरंग बली के सामने टू-पीस में किया रैंप वॉक, बवाल
- बिकिनी शो पर भिड़ी भाजपा कांग्रेस
एक मंच पर हनुमानजी की प्रतिमा लगा रखी है, वहीं सामने से कुछ महिला बॉडी बिल्डर्स मंच पर रैंप वॉक कर रही हैं। यह घटना मध्यप्रदेश के रतलाम की है। दरअसल, यहां बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। इस चैंपियनशिप मे महिला बॉडी बिल्डर ने भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने अश्लील रैंप वॉक किया।
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, इसके बाद विवाद शुरू हो गया है। मामले को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं।
इस नेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन में महिला प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया था। लेकिन मामले को लेकर बवाल तब मचा जब महिला बॉडी बिल्डर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने टू-पीस में रैंप वॉक और डांस करती नजर आईं।
कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस ने बीजेपी पर अश्लीलता फैलाने और भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ हिंदू संगठनों ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है। भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। टीवी डिबेट में भी इस घटना को लेकर बहस की जा रही है।
- भाजपा नेता ने कराया आयोजन
खास बात यह है कि संस्कृति और धर्म की दुहाई देने वाली भाजपा के नेता प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता वाली समिति ने ही यह आयोजन करवाया था। बता दें कि प्रहलाद पटेल रतलाम के महापौर हैं। इस घटना को लेकर जनता ने सोशल मीडिया में भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोग सोशल मीडिया में कह रहे हैं कि रतलाम महापौर के मुख्य आतिथ्य में भगवान हनुमान जी की मूर्ति रखकर अश्लील प्रदर्शन वह भी मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के मौके पर। सनातन संस्कृति को बेच खाने वाले इस नेता पर क्या कार्यवाही होगी शिवराज जी? कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा को घेरने की कोशिश की है।
बता दें कि आयोजन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसे लेकर लोग आयोजन समिति पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बताया है।
सोशल मीडिया इस आयोजन का वीडियो और तस्वीरों को जमकर वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया में भी लोग इस मामले को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।