26 जनवरी से पहले दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, मिले खून के निशान

0
  • पुलिस ने जहांगीरपुरी से बरामद किए हथगोले
  • तीन पिस्तौल और 22 कारतूस भी बरामद

आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के संदेह में गिरफ्तार किए गए दो लोगों के जहांगीरपुरी स्थित किराए के मकान से दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दो हथगोले बरामद किए हैं। इस घर से मानव रक्त के निशान भी मिले हैं।

 

 

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आतंकवादी संगठनों से संबंधों और जघन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप में जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) और नौशाद को गुरुवार को गिरफ्तार किया था।

 

 

जांच के दौरान हुए खुलासों के बाद दोनों आरोपी पुलिस दल को भलस्वा डेरी स्थित श्रद्धानंद कॉलोनी में अपने किराए के मकान में लेकर गए, जहां से दो हथगोले बरामद किए गए। एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) दल को मानव रक्त के निशान भी मिले हैं।

 

 

 

 

 

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किए गए थे।

 

 

पुलिस के अनुसार, जग्गा के कनाडा में रह रहे एक खालिस्तानी आतंकवादी से संबंध होने का संदेह है। वह ‘बंबीहा’ गिरोह का सदस्य है और उसे विदेश में रहने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं। नौशाद आतंकवादी संगठन ‘हरकत उल-अंसार’ से जुड़ा है।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed