CO हुए सस्पेंड : जमीन फर्जीवाड़ा मामले में राज्य सरकार ने किया निलंबित
- जमीन फर्जीवाड़ा मामले में अंचलाधिकारी पर गिरी गाज
झारखण्ड/राँची : चान्हो के अंचलाधिकारी जफर हसनात को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। जमीन घोटाले में नाम सामने आने के बाद जफर हसनात पर ये गाज गिरी है।
उनपर आरोप है कि चान्हो अंचल के रानीचांची में फर्जी तरीके से खरीदी गयी 35 एकड़ जमीन के मामले में जारी स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने का आरोप है।
इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा निलंबन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
रानी चांचो स्थित खाता नंबर 143, प्लॉट नंबर 1159 की सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने व बाउंड्री कराये जाने के मामले को लेकर एक साल पहले चान्हो में हंगामा हुआ था। बाद में 15 जनवरी 2022 को पाड़हा के लोगों ने सामूहिक रूप से इस जमीन पर की गयी बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया था।