अमड़ापाड़ा राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

0
  • बीजीआर के प्रतिनिधियों के साथ हुई विचार विमर्श

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने आज बुधवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में संचालित कोल कंपनी बीजीआर द्वारा गोद लिए गए राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया।

 

इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नरेंद्र नाथ यादव से विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था सहित छात्र- छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए क्या क्या कार्य किए जा सकते हैं, इसपर विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

 

  • बीजीआर के प्रतिनिधियों के साथ हुई विचार विमर्श

इसी क्रम में बीजीआर के प्रतिनिधियों के साथ सीएसआर इनिसिएटिव के तहत इस विद्यालय में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में इस स्कूल में दसवीं और वारहवीं के रिजल्ट के लिए और बाकी चीजों के लिए एक बेहतर शिक्षा व्यवस्था प्रणाली को तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय में बीजीआर द्वारा स्कूल की शिक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

 

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, बीजीआर के पीआरओ संजय बेसरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ऋषि राज, विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार टुडू, तारकनाथ मांझी, चंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *