IMG-20220913-WA0014
  • मामला मनरेगा द्वारा निर्मित सिंचाई कूप क्षतिग्रस्त व ध्वस्त होने का

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर प्रखण्ड अन्तर्गत तोड़ाई पंचायत के खजुरडांगा में मनरेगा द्वारा निर्मित सिंचाई कूप क्षतिग्रस्त व ध्वस्त होने को लेकर पंचायत के सचिव राजेश हांसदा के द्वारा थाना में लिखित शिकायत कर अज्ञात अपराधकर्मी के कारवाई की मांग की थी। जिसके बाद थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज और एएसआई रविंद्र रॉय अपने पुलिस दलबल के साथ योजना स्थल खजुरडांगा पहुँचकर वस्तु स्थिति की जांच व निरीक्षण किया।

 

 

ग्रामीणों से आवश्यक पूछ-ताछ किया गया। जहां ग्रामीणों ने बताया कि बीते 4 सितम्बर की रात्रि में हुई बारिश के वजह से सिंचाई कूप क्षतिग्रस्त होकर कूप का परापिट गिर गया था।

 

मालूम हो कि इसको लेकर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी द्वारा कारवाई करते हुए रोजगार सेवक अनिरुद्ध प्रसाद, पंचायत सचिव राजेश हांसदा, पूर्व मुखिया इमानुएल मुर्मू व कनीय अभियंता परेश भारती को शोकॉज किया गया है।

 

वही मनरेगा अधिनियम की धारा 25 के तहत संबंधित प्रति कर्मी के ऊपर प्रति व्यक्ति 1000 रुपये आर्थिक जुर्माना लगाया है।

 

इस सम्बंध में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि सिंचाई कूप क्षतिग्रस्त मामले में पंचायत सचिव द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया था पर स्थल जाँच करने पर ग्रामीणों ने बताया है कि बारिश के पानी मे कूप क्षतिग्रस्त हुआ है। इस पर पहल करते हुए मामला दर्ज नहीं किया गया है।

: द न्यूज़ के लिए अहसान आलम की रिपोर्ट।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *