ढ़िबरा चुनने व बेचने का अधिकार दो या रोजगार, नहीं तो जेल दो : भाकपा माले
झारखण्ड/गिरिडीह, तीसरी : ज़िले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत मंसाडीह पंचायत भवन के समक्ष आज गुरुवार को भाकपा माले द्वारा जन पंचायत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुकर रविदास व संचालन लालू राय ने किया। जबकि बतौर मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे।
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भाकपा माले का 20 सितम्बर को किसान मजदूर अधिकार रैली को सफल करने व बेलवाना से मंसाडीह तक का रोड निर्माण कार्य मांग को लेकर एवं वृद्धापेंशन, राशन में हो रही लूट के खिलाफ, गरीबों की गैरमजरूआ जमीन हड़पने के खिलाफ और दाखिल खारिज समेत दर्जनों सवालों पर अपनी आवाज़ को बुलंद को लेकर लगातार दौरा जारी है।
इस दौरान आगामी 20 सितंबर को तिसरी चलने और किसान मजदूर अधिकार रैली को सफल करने का आह्वान किया गया।
