डब्लूपीडीसीएल पाकुड़ सेकंड चरण प्रीमियम लीग की हुई शुरुआत

0

 

  • बदलता भारत शीर्षक से संबंधित निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
  • जिले के 16 चिन्हित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लियाभाग 

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : जिले के 16 चिन्हित विद्यालयों में बच्चों के संपूर्ण विकास के संदर्भ में बच्चों के रचनात्मक क्षमता के विकास एवं अवसर सुलभ कराने के उद्देश्य से डब्लूपीडीसीएल पाकुड़ प्रीमियम लीग की शुरुआत की गई है।

 

इस क्रम मे प्रीमियर लीग सेकंड चरण के लिए होस्ट विद्यालय राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर में सेकंड प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ। जिले से चयनित 16 विद्यालय के कुल 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

 

बदलता भारत शीर्षक से संबंधित निबंध का प्रतियोगिता में सभी बच्चों काफी उत्साहित हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीपीओ एवं पीरामल के प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी ने अपने संबोधन में कहा की लीग प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों का अधिगम उन्नयन के लिए है। बच्चे अन्य विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर नए चीजों को समझेंगे, देखेंगे एवं सीखेंगे।

इस प्रीमियम लीग में प्रथम स्थान अशोदुल आलम (वर्ग-11), पाकुड़ राज +2 स्कूल, द्वितीय स्थान ताभोजित घोष (वर्ग-10) राज +2 स्कूल प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बड़कियारी, महेशपुर एवं तृतीय स्थान नंदनी इन्दी (वर्ग-11) आर०के० +2 उच्च विद्यालय, हिरणपुर को प्राप्त हुआ।

 

जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लाने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार एवं सम्मानित किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 

 

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed