16 नवंबर को शपथ ले सकते हैं नीतीश
- आज करेंगे नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात
एनडीए को मिले बहुमत के बाद बिहार में सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार 16 नवंबर को शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि आज वह पटना में पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे और नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा नीतीश कुमार पार्टी के प्रदर्शन पर भी मंथन करेंगे और कई बड़े निर्णय भी ले सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद बिहार के दौरान नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में सरकार बनाने का ऐलान किया। इसके बाद से सरकार गठन को लेकर तैयारियां शुरू की गई।
इसके अलावा आज बिहार में चीफ इलेक्शन ऑफिसर राज्यपाल से मुलाकात कर नए विधायकों की सूची सौंपेंगे। दूसरी ओर महागठबंधन के विधायकों की बैठक आज है। यह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होगा। जीतन राम मांझी की आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं।