दो कोयला खदान पर स्थानीयों को रोजगार के नाम पर सिर्फ आश्वासन, संघ ने सौंपा ज्ञापन

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : स्थानीय युवा बेरोजगार संघ के युवाओं द्वारा अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के आलूबेड़ा में संचालित पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक (D.B.L) एवं नार्थ कोल ब्लॉक (B.G.R) कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन सौपा गया।
आज शिक्षित युवाओं ने आमीरजोला स्थित D.B.L कार्यालय तथा आलूबेड़ा में स्थित B.G.R कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौपा है।
मौके पर दोंनो ही कम्पनियों के अधिकारियों द्वारा यह आश्वसन दिया गया की रोजगार के लिए स्थानीय युवा बेरोजगार संघ के युवाओं को प्राथमिक दी जायेगी।
वहीं संघ के अधिकारियों ने कहा कि अगर कंपनी युवाओं को रोजगार नहीं देती है तो स्थानीय युवा बेरोजगार संघ के युवा चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
मौके पर स्थानीय युवा बेरोजगार संघ के सैकड़ो युवा सदस्य मौजूद थे जिसमे मुख्य रूप से चन्द्रमा रजक, निखिल कुमार, असलम अंसारी, जावेद जाफरी, मानवेल, धर्मा पहाड़ीया, विशाल कुमार, टिंकू रजक, जोगेश, गुडडू, वसीम, बिक्की आदि बेरोजगार युवा मौजूद थे।