रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया अग्निपथ भर्ती योजना का ऐलान, जानिए क्या है इसमें खास

1655217729129

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सेना में मोदी सरकार का नया रिक्रूटमेंट प्लान अग्निपथ भर्ती योजना का ऐलान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने युवाओं से सेना में अग्निवीर बने की अपील की।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा, सशस्त्र बलों में आज औसत आयु लगभग 32 वर्ष है, आने वाले समय में यह और कम होकर 26 वर्ष हो जाएगी। यह 6-7 वर्षों में होगा। हम युवाओं को अग्निवीर के रूप में छोटी और लंबी अवधि के लिए राष्ट्र की सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे। जानिए क्या है अग्निपथ योजना से खास बातें…

सेना में अग्निपथ भर्ती योजना लागू होगी

शार्ट टर्म के लिए होगी युवाओं की भर्ती

देश के युवा 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे

रेजिमेंट में जाति, धर्म के हिसाब से भर्ती नहीं

किसी भी रेजिमेंट में आवेदन किया जा सकता है।

भर्ती होने वाले सैनिक अग्निवीर कहलाएंगे।

4 साल तक अच्छा वेतन और सुविधाएं मिलेगी।

4 साल की सेवा खत्म होने पर एकमुश्त रकम भी मिलेगी।

अग्निवीरों को पेंशन नहीं दी जाएगी।

4 साल बाद होगी सैनिकों की समीक्षा, कुछ सैनिकों की सेवाएं बढ़ सकेंगी।

 

फिलहाल भारत की सेनाओं की औसत आयु 32 वर्ष है। इस स्कीम के लागू होने से यह 24 से 26 वर्ष ही रह जाएगी।

यदि अग्निवीर सेवा के दौरान सर्वोच्च बलिदान देता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग होने की स्थिति में 48 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *