विस्थापित/प्रभावित, बकाएदार तथा पूर्व कर्मी आज डीबीएल कार्यालय परिसर में करेंगे बैठक
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा (आकाश भगत) : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत स्तिथ पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक से विस्थापित/प्रभावित लोगों, सभी बकाएदारों तथा पूर्व के कर्मियों की एक आवश्यक और व्यापक बैठक आज 12 जून 2022 दिन रविवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे अमड़ापाड़ा के अमीरजोला स्थित डीबीएल कार्यालय परिसर में आयोजित की गई है।
पूर्व कर्मी व बकायेदार करते रहे विरोध, चुपके से डीबीएल ने किया भूमि पूजन http://thenews.org.in/129216/
बैठक के प्रमुख विषय :
1. सभी बकाएदारों का जल्द से जल्द भुगतान कराना।
2. कोल ट्रांसपोर्ट/सिविल वर्क/नौकरी आदि में केवल पाकुड़ जिले के लोगों को प्राथमिकता देना।
3. पूर्व के सभी कर्मियों का बकाया भुगतान कर उन्हें पुनः नौकरी में बहाल करना।
ज्ञात हो कि सभी विस्थापित/प्रभावित, बकाएदार तथा पूर्व के कर्मी काफ़ी समय से अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठा रहे है पर उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिल पाया है।
सभी सदस्यों से आग्रह है कि उक्त तिथि व समय पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपने हक व अधिकार के लिए एकजुटता दिखाने का कष्ट करें।
डिबीएल ट्रांसपोर्ट कमिटी, अमडापाड़ा,पाकुड़।