जिला कंट्रोल रूम में कर्मी रहे तैनात, लेते रहे पल पल की खबर
झारखण्ड/पाकुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव, 2022 के प्रथम चरण में पाकुड़ प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रही है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री वरुण रंजन एवं उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने जिला कंट्रोल रूम से सभी बुथों की जानकारी ली एवं जिला नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिबंश पंडित, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दुर्गानंद झा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री ऋषि राज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री महेश राम, एसएमपीओ पवन कुमार, डीपीएम रितेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
