कब है सभी कामनाओं को पूर्ण करने वाली कामदा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। हिंदी पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी कहा जाता है। कैलेंडर के अनुसार, इस साल कामदा एकादशी 12 अप्रैल (मंगलवार) को है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-आराधना की जाती है और व्रत किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि कामदा कादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन और व्रत करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इसे भी पढ़ें: एक हजार साल पुराना है भंवरो की देवी जीण माता का मंदिर
कामदा एकादशी शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारंभ – 12 अप्रैल (मंगलवार) को सुबह 04 बजकर 30 मिनट से
एकादशी तिथि समाप्त – 13 अप्रैल (बुधवार) को सुबह 05 बजकर 02 मिनट तक
कामदा एकादशी पूजन विधि
कामदा एकादशी के दिन सुबह प्रात: जल्दी उठ कर स्नान करें और पीले वस्त्र पहनें।
इसके बाद मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करके उन्हें स्नान करवाएं और साफ धुले हुए वस्त्र पहनाएं।
भगवान विष्णु के समक्ष धूप-दीप प्रज्वलित करें और उनकी विधि- विधान से पूजा करें।
भगवान को फल, फूल, मिष्ठान आदि अर्पित करें और उनकी आरती करें।
कामदा एकादशी के दिन व्रत कथा अवश्य पढ़ें।
भगवान विष्णु को भोग लगाएं और प्रसाद घर में सभी को बांटे और खुद भी ग्रहण करें।
अगले दिन द्वादशी तिथि के दिन पारण करें।
– प्रिया मिश्रा