ओवन में डालकर 2 महीने की बच्ची की हत्या, पुलिस ने कहा- मां ने कबूला जुर्म

0
ओवन में डालकर 2 महीने की बच्ची की हत्या, पुलिस ने कहा- मां ने कबूला जुर्म
राजधानी दिल्ली के चिराग दिल्ली गांव में 1 महीने 20 दिन की एक बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्ची का शव ओवन के अंदर से बरामद किया गया है. शव कपड़े में लिपटा हुआ था। अब इस मामले पर पुलिस ने हत्या के आरोप में  मां डिंपल को गिरफ्तार कर लिया है। साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जयकर ने बताया कि कल शाम 4:30 बजे फोन आया कि एक बच्ची गुमशुदा है जिसके बाद हम उनके घर पहुंचे तो पता चला कि बच्ची मिल गई है और उसे अस्पताल लेकर गए हैं, अस्पताल पहुंचते ही डॉ. ने हमे बताया कि बच्ची मर चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: संसद में गडकरी का सबसे बड़ा दावा- 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल नाका, साल के अंत तक 4 घंटे में दिल्ली से अमृतसर

बेनिता मैरी जयकर ने कहा कि जांच में पता चला है कि आस-पास के लोगों ने ही बच्ची को ढूंढा था। पड़ोसियों ने उनके घर का कांच तोड़ा और अंदर मां थी और बेटा रो रहा था। जिसके बाद दूसरे फ्लोर पर बच्ची माइक्रोवेव के अंदर मिली। बच्ची के पिता का भी यही कहना है कि ये मां ने ही किया है।
मां ने कबूल किया जुर्म
आज बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ है। डॉ. को लग रहा है कि बच्ची की गला दबाने से मौत हुई है। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है तो डॉ. कुछ नहीं बोल रहे हैं। लेकिन मां ने अब कबूल कर लिया है कि ये उसने ही किया है। डीसीपी ने कहा कि इस मामले में 26 साल की मां डिंपल की ओर हत्या को अंजाम देने वाले सभी परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं। हमने मां को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi | A 2-month-old infant was found inside a microwave in Chirag Dilli; we have all circumstantial evidence pointing towards the 26-year-old mother, Dimple; she has confessed. We have put in an arrest of the mother as well: Benita Mary Jaikar, DCP South pic.twitter.com/VBvlme8UAk

— ANI (@ANI) March 22, 2022

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *