जब तक बदमाशों को दफन नहीं कर देता, तब तक रुकेगा नहीं, शिवराज बोले- गड़बड़ की तो चलेगा ‘मामा का बुलडोजर’
आरोपियों के घरों पर बुलडोजर वाला प्रहार अब मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। वैसे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थक बुलडोजर बाबा के नाम से भी संबोधित करते हैं। यूपी चुनाव में उनकी इस छवि को खूब भुनाया भी गया। खुद एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चुनाव प्रचार के दौरान बुलडोजर की बात कहते नजर आए थे। लेकिन अब मध्यप्रदेश में बुलडोजर मामा की चर्चा खूब होने लगी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में जनसभा को सबंधित करते हुए कहा कि गुंडे और बदमाश यह न समझ ले कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार है। यह मामा का राज है। गड़बड़ की तो छोडूंगा नहीं।… मामा का बुलडोज़र चला है। जब तक बदमाशों को दफन नहीं कर देता, तब तक यह रुकेगा नहीं।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक 26-27 मार्च को पचमढ़ी में होगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में जितने भी गुंडे और अपराधी हैं, वे सुन ले कि अगर किसी गरीब और कमजोर की तरफ़ हाथ उठाया तो मैं मकान खोदकर मैदान बना दूंगा। चैन से नहीं रहने दूंगा किसी भी कीमत पर। गौरतलब है कि इससे पहले मार्च में उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि “सुन ले रे अब्बास! 10 मार्च को योगी जी का बुलडोजर तेरा हिसाब करेगा, ये माफिया बचने नहीं दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स को लेकर भाजपा विधायक और IAS ऑफिसर आए आमने- सामने, जानिए पूरा मामला
बता दें अगले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर के साथ बुलडोजर की तस्वीर वाले होर्डिंग भोपाल में देखे गए थे। प्रदेश की राजधानी में लगे होर्डिंग्स को सही ठहराते हुए बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सीएम शिवराज अपराधियों पर बुलडोजर चलाकर मध्य प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि अगले वर्ष मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर के साथ बुलडोजर की तस्वीर वाले होर्डिंग भी बीते दिनों भोपाल में देखने को मिले थे। प्रदेश की राजधानी में लगे होर्डिंग्स को सही ठहराते हुए बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सीएम शिवराज अपराधियों पर बुलडोजर चलाकर मध्य प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को सामप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।