विद्यालय में लगा ताला स्कूल से गुरुजी रहते है गायब, खेल कर वापस चले जाते है विद्यार्थी

- तिसरी बीडीओ ने मनसाडीह के हड़हड़ा नेंबूटांड़ मध्य विद्यालय का किया अचौक निरीक्षण
- शिक्षक सप्ताह में एक दिन विद्यालय आते हैं : विद्यार्थी
- अभिभावक और छात्र के साथ अभद्र व्यवहार करते है गुरूजी
झारखण्ड/गिरिडीह, तिसरी : ज़िले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत मनसाडीह पंचायत के हड़हाड़ा नेंबूटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बीडीओ संतोष प्रजापति ने गुरुवार को 12 बजे दिन में अचौक निरीक्षण किया।
बच्चे विद्यालय प्रांगण में तो खेल रहे थे परंतु विद्यालय में ताला लगा हुआ था और शिक्षक गायब थे। बीडीओ द्वारा शिक्षक के संबंध के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि शिक्षक सप्ताह में एक दिन विद्यालय आते हैं। प्रतिदिन विद्यालय नही आने के संबंध में शिक्षक से पूछने पर अभिभावक और छात्र के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। निरीक्षण के बाद बीडीओ ने कहा कि उचित कानूनी कार्रवाई हेतु शिक्षक के विरुद्ध वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा। वहीं बीडीओ ने मौके पर कहा की विद्यालय बंद रहने से बच्चों के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
- निरीक्षण के दौरान कौन थे शामिल
विद्यालय निरीक्षण के दौरान मनसाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एनासियास हेंब्रम, पंचायत सचिव सह जनसेवक आनंद मोहन, रोजगार सेवक जफरूल हसन, वार्ड सदस्य सुरेश तुरी, ग्रामीण रामबिलास तुरी, धोबी रविदास, नरेश रविदास समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
- क्या कहा बीईओ ने
तिसरी बीईओ मो जमालुद्दीन ने कहा की विद्यालय सुबह 8 से 2 बजे तक प्रतिदिन खुलने का समय है। बाबजूद विद्यालय बंद कर शिक्षक गायब क्यों है इसकी जानकारी हेतु शिक्षक के विरुद्ध स्पष्टिकरण की मांग की जाएगी तत पश्चात अग्रतर कार्यवाही की जाएगी।
: द न्यूज़ के लिए रोहित भारती की रिपोर्ट।