रूसी राष्ट्रपति पुतिन से PM मोदी की बात, भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर हो सकती है चर्चा

0
रूसी राष्ट्रपति पुतिन से PM मोदी की बात, भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर हो सकती है चर्चा

रूस और यूक्रेन के बीच की जंग सातवें दिन में पहुंच चुकी है। रूस की ओर से यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बमबारी जारी है। रूसी सेना के हमलों से खारकीव थर्रा गया है। वहीं यूक्रेन से भारतीयों छात्रों को वापस लाने का अभियान भी तेज हो गया है। अब तक कि 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें जाएंगी. वहां से लोगों का यहां लाया जाएगा। वहीं इन सब के बीच आज भारत के प्रधानमंत्री की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करेंगे।

इसे भी पढ़ें: वायु सेना उप प्रमुख ने कहा- रूस पर अमेरिका के प्रतिबंधों से हम पर खास असर नहीं पड़ेगा

रूस के यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ हमलों के बीच पीएम मोदी की आज रूसी राष्ट्रपति से बात होगी और जो भारतीय फंसे हुए हैं सुरक्षित उनकी हिन्दुस्तान में कैसे वापसी हो इसके लेकर यकीनन प्रधानमंत्री रूसी राष्ट्रपति से आश्वासन चाहेंगे। बड़ी तादाद में भारत के नागरिक यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में इस वक्त फंसे हुए हैं।  

इसे भी पढ़ें: ममता बोलीं- केंद्र को समझना चाहिए मानवता राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है, शांति वार्ता का नेतृत्व करे

गौरतलब है कि इससे पहले भी 24 फरवरी को पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की, हिंसा को तत्काल रोके जाने की अपील की। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन संबंधी हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन संबंधी हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन संबंधी हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी।  

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *