बड़ा हादसा टला! पलामू में मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, बाधित रहा आवागमन

बड़ा हादसा टला! पलामू में मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, बाधित रहा आवागमन

मेदिनीनगर। पलामू जिले में बुधवार को जपला और हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी सुबह दो भागों में बंट गई लेकिन रेल कर्मचारियों की सतर्कता से एक बङा रेल हादसा समय रहते टल गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
रेल अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रमंडल के तहत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर जपला और हैदरनगर रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी जा रही थी तभी बहेरा गांव के समीप वह दो भाग में विभाजित हो गयी और इंजन अपने साथ आधे से अधिक डिब्बों को लेकर आगे बढ़ता रहा और ट्रेन के आधे डिब्बे पीछे छूट गये।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतना कठिन होगा: विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का बयान

हैदरनगर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक मोहम्मद सलाहुद्दीन खान ने बताया कि इस घटना की जानकारी होने पर इंजन चालक को लाल झंडे से रुकने का संकेत दिया गया और चालक ने 31393 संख्या वाले इंजन के साथ मालगाड़ी के अपने हिस्से को रेलवे क्रांसिग संख्या-50 बी के पास रोक दिया। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 06.40 बजे की है।
इस दुर्घटना के चलते पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रमंडल के तहत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड में उक्त दोनों स्टेशनों के बीच लगभग ढ़ाई घंटे डाउन लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन बंद रहा।
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि रेलवे के इंजीनियरों ने जल्द ही इंजन एवं अन्य विभक्त डिब्बों को तकनीकी मदद से आपस में जोड़ा और सुबह लगभग नौ बजे मालगाड़ी को उसके गतंवय के लिए रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed