यूक्रेन में फंसी UP की छात्रा की क्या है सच्चाई ? हरदोई प्रशासन ने जांच के दिए आदेश !

0
यूक्रेन में फंसी UP की छात्रा की क्या है सच्चाई ? हरदोई प्रशासन ने जांच के दिए आदेश !

नयी दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है। इसी बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है और बहुत से छात्रों को वापस भी लाया गया है। ऐसे में यूक्रेन में फंसी उत्तर प्रदेश की एक छात्रा का वीडियो सामने आया, जो वहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं और हरदोई की प्रधान हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय छात्र की मौत के मामले की जांच करेगा रूस, खारकीव में भारी गोलाबारी में हुई थी मौत 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की छात्रा का वीडियो सामने आने के बाद हरदोई प्रशासन ने प्रधान के खातों की जांच का आदेश दिया है। दरअसल, यूक्रेन में फंसी उत्तर प्रदेश की छात्रा का जो वीडियो सामने आया था, उसमें छात्रा भारतीय दूतावास से मदद मांगती हुई देखी गई है। जिसके बाद जानकारी सामने आई की मेडिकल छात्रा उत्तर प्रदेश के हरदोई की प्रधान है। जिसके बाद जांच के आदेश जारी कर दिए गए। 

इसे भी पढ़ें: रूसी सेना के साथ जारी युद्ध के बीच बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रहा रूस 

कौन हैं हरदोई की प्रधान ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरदोई की प्रधान का नाम वैशाली है और वह यूक्रेन के खारकीव के एक विश्वविद्यालय से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की थी। उनके पिता समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं और ब्लाक प्रमुख पद पर रह चुके हैं। वैशाली के पिता का नाम महेंद्र यादव बताया जा रहा है।

वहीं महेंद्र यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वैशाली यादव की गिरफ्तारी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि यह विपक्षियों की साजिश है। मेरी बेटी अभी भी यूक्रेन में ही फंसी हुई है।  

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *