मां और पिता पर कलयुगी बेटे ने चलाई गोली, जायदाद के लिए उठाया बड़ा कदम

0
मां और पिता पर कलयुगी बेटे ने चलाई गोली, जायदाद के लिए उठाया बड़ा कदम

बुलंदशहर (उप्र)।जिले के खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दंपति के एक बेटे को इस घटना को अंजाम देने के संदेह में हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: देवरिया में बोले PM मोदी- इस बार का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान विमला नगर कॉलोनी निवासी मंजू देवी (55) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मंजू के पति ओमप्रकाश के सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है जिन्हें मेरठ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने पड़ोसियों के हवाले से बताया कि ओमप्रकाश ने अपनी जमीन 12.5 लाख रुपये में बेची थी तथा इस पैसे से उन्होंने कहीं और जमीन खरीदी एवं शेष पैसा अपने दो बेटों और बहुओं में से एक पर खर्च कर कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इससे दूसरा बेटा यतेंद्र नाराज हो गया और वह बुजुर्ग दंपति के साथ नियमित रूप से झगड़ा करता था।
पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *