मुंबई के शख्स ने फेसबुक विज्ञापन से की हल्दीराम नमकीन खरीदने की कोशिश, जानें फिर क्या हुआ
- 18,666 रुपए की ठगी का हुआ शिकार
साइबर वर्ल्ड एक तरफ जहां हमारी सुविधाएं को बढ़ाया वहीं परेशानी या फिर अपराध ने चिंता भी बढ़ा दी है। डिजिटिलाइजेशन के दौरान अब हर चीज हमें घर बैठे मिल जाती है, लेकिन इसका बड़ा नुकसान भी देखने को मिलता है। कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के चलते हम बड़ी ठगी का शिकार हो जाते हैं।
कुछ ऐसा ही मुंबई के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है। दरअसल इस शख्स ने फेसबुक विज्ञापन के जरिए हल्दीराम के स्नैक्स खरीदने की कोशिश की, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी ये कोशिश उन्हें बड़ी ठगी का शिकार बना देगी।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से साइबर क्राइम का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल यहां के विले पार्ले के एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग के इस दौर में घर बैठे हल्दीराम के स्नैक्स खरीदने की कोशिश की, लेकिन उसे नहीं पता था कि वो एक बड़ी ठगी का शिकार हो जाएगा।
44 वर्षीय पेशे से सिविल इंजीनियर इस शख्स ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा। इस विज्ञापन में हल्दीराम की मिठाई और नमकीन खरीदने के लिए एक आकर्षक ऑफर था।
शख्स ने विज्ञापन देखने के बाद फेसबुक के इस विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा। खास बात यह है कि ये शख्स इस बात से अंजान था कि जिस नंबर पर वो संपर्क साध रहा है, वो उसे ठगने की फिराक में है।
शख्स ने 24 फरवरी को विले पार्ले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि घटना 28 जनवरी की है, जब वह विले पार्ले स्थित अपने कार्यालय में था।
शख्स ने बताया कि उसने फेसबुक पर हल्दीराम की मिठाई और स्नैक्स के बारे में एक विज्ञापन देखा। उन्होंने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया, इस बात से अनजान था कि साइबर जालसाज अपने नंबर मिठाई की दुकानों, शराब की दुकानों, कूरियर सेवाओं और ग्राहक सेवा सेवाओं के रूप में अपलोड करते हैं।
इस इंजीनियर को साइबर धोखाधड़ी में 18,666 रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ठगी करने वाले की तलाश जारी है।