JAC ने जारी किया मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम, यहां देखें पूरा टाइम-टेबल
झारखण्ड/राँची : JAC, रांची ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जैक बोर्ड की मैट्रिक औेर इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी। जैक यानी झारखण्ड बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां नीचे परीक्षा का पूरा टाइम-टेबल दिया जा रहा है जिसे वे देख सकते हैं।
- कब से शुरू होगी परीक्षा
JAC Class 12 Exam और JAC Class 10 Exam आगामी 24 मार्च 2022, दिन गुरुवार से शुरू होगी। मैट्रिक के छात्रों का आखिरी पेपर अंग्रेजी का होगा जो कि 20 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जाएगा। वहीं इंटरमीडिएट का आखिरी पेपर पॉलिटिकल सांइस का 25 अप्रैल 2022 को होगा।
वहीं मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में (पहली पाली -9:45AM से 11:20AM, दूसरी पाली 11:25AM से 01:05PM तक) सुबह 09:45 से दोपहर 01:05 बजे तक चलेगी।
इंटर की परीक्षाएं भी दो पालियों में दोपहर 02:00PM से शाम 05:20 बजे तक चलेंगी।
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब एक ही टर्म में होगी। आब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न एक साथ पूछे जा सकेंगे या फिर सिर्फ ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव सवालों के आधार पर परीक्षा होगी। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षारता विभाग पहले ही ऐलान कर चुका है। ज्ञात हो कि पहले मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो टर्म में होनी थी।