जिंदा बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया भ्रष्ट तहसीलदार ने, जानें क्या है पूरा मामला
- पटवारी ने हड़पी 9 एकड़ जमीन
- परिवार लगा रहा है सरकार से गुहार
भोपाल : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भ्रष्ट तहसीलदार-पटवारी का अनोखा कारनामा सामने आया है। भ्रष्ट तहसीलदार-पटवारी ने 70 वर्षीय लकवाग्रस्त जिंदा बुजुर्ग को दस्तावेज में मृत घोषित कर 9 एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली है।
यह मामला रायसेन के देवरी तहसील का है। अब किसान भगवत सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह ने पुलिस और कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपकर मृत बताने वाले राजस्व विभाग के तहसीलदार, राजस्व कर्मचारियों पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।
दरअसल रायसेन जिले के कस्बा देवरी तहसील में रहने वाले 70 वर्षीय लकवा ग्रस्त बुजुर्ग भगवत सिंह को भ्रष्ट तहसीलदार-पटवारी ने पहले तो दस्तावेज में मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उनके नाम पर करीब 9 एकड़ भूमि की धोखाधड़ी कर अपने नामों पर रजिस्ट्री कार ली।
वहीं भगवत सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह ने कहा कि बीझां निवासी उसके चाचा शिशुपाल सिंह ने तहसीलदार देवरी छोटेलाल गिरी गोस्वामी और पटवारी मनोज श्रीवास्तव ने शिशुपाल से मोटी रकम लेकर बड़े भाई भगवत सिंह को सरकारी रिकार्ड में मृत बताकर उसके छोटे भाई शिशुपाल के नाम फौती नामांतरण कर 9 एकड़ जमीन नाम कर दी है।
उधर, गजेंद्र सिंह ने इस नामांतरण को निरस्त कर फर्जी नामांतरण करने वाले राजस्व अधिकारियों पटवारी मनोज श्रीवास्तव के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। गजेंद्र ने कहा कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी अब तक भगवत सिंह को शिकायतों के बाद भी न्याय नहीं मिलने के कारण भटक रहा है। न्याय नहीं मिलने की स्थिति में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री राजस्व मंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाही की मांग की जाएगी।