लव जिहाद रोकने के लिए सामने आया ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड, काजियों से की ये अपील

भोपाल। लव जिहाद के बढ़ते मामले और इससे मुस्लिमों को होने वाली बदनामी को रोकने के लिए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड अब सामने आई है। लव जिहाद रोकने के लिए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड काजियों से जनता से अपील की है। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने काजियों को संदिग्ध निकाह से परहेज करने और लव जिहाद का हिस्सा न बनने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें:उमा भारती ने फिर किया चुनाव लड़ने का ऐलान, 2024 में मारेंगी बाजी लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं दिया 

दरअसल ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली ने काजियों को कहा कि बिना अभिभावकों की सहमति और उनकी अनुपस्थिति के निकाह करवाया जाना गलत है।उन्होंने कहा कि निकाह पंजीयन कराते समय जरूरी कागजात जांच परख लिया जाए फिर निकाह करवाएं। इसके साथ ही निकाह के लिए धर्म परिवर्तन जायज नहीं इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता।

इसे भी पढ़ें:देश के 5 मेडिकल कॉलेजों में खुलेगा खेल चिकित्सा विभाग, भोपाल का गांधी मेडिकल कॉलेज भी शामिल

आपको बता दें कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है चोरी छिपे निकाह करवा दिया गया। इसे लेकर बाद में बवाल खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि बने हुए कानून के उल्लंघन से बचें। प्रदेश में अमन के हालात बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed