13 साल की बच्ची की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, पुलिस जुटी जांच में

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के गुरुतेग बहादुर एकेडमी के खेल मैदान पर 7वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई।   यह घटना आज दोपहर की है। गुरुतेग बहादुर एकेडमी में 7वीं कक्षा की अक्षरा मूणत खेल मैदान पर गश खाकर जमीन पर गिर गई। स्कूल के शिक्षक छात्रा को अचेत अवस्था में निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें कि मृतिका के शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां स्कूल प्रबंधन के लोगों को परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दौरान छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे शिक्षक गौतम कश्यप की तबीयत अचानक बिगड़ने पर आईसीयू मे भर्ती करना पड़ा। परिजनों के आक्रोश की जानकारी मिलने पर औद्योगिक और स्टेशन रोड पुलिस जिला अस्पताल पहुंची।

इसे भी पढ़ें:गूगल में गलतियां खोज कमाए 66 करोड़, इंदौर से चलाते है अपनी कंपनी 

वहीं छात्रा के परिजनों ने लिया नेत्रदान का निर्णय लिया गया है। स्कूल में खेलते समय संदिग्ध स्थिति में अक्षरा मूणत की मौत के बाद बदहवास परिजन पहले तो स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर आक्रोशित हुए। लेकिन बाद में परिजनों ने अपनी बेटी के नेत्रदान का निर्णय लिया। परिजन के सहमत होने बाद डॉक्टरो के  पैनल से शव पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया।

अक्षरा के पिता निखिल मूणत का कहना है कि उनकी बेटी पूरी तरह स्वस्थ है और उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। हालांकि पुलिस अकादमी पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। अक्षरा के दादा अमृतलाल मूणत ने कहा कि उन्हें स्कूल से फोन आया था कि अक्षरा स्कूल में बेहोश हो गई हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें:जातिगत समीकरण के आधार पर संगठन को बनाना होगा मजबूत, 2018 में इसी कारण बनी थी हमारी सरकार: कमलनाथ 

इसकी सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे। उधर स्कूल से कुछ स्टाफ भी अस्पताल पहुंच गया। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *