दिल्ली के निजी स्कूलों ने एडमिशन के लिए जारी की पहली सूची, बच्चे के दाखिले के लिए जा रहे हैं तो साथ ले जाएं ये दस्तावेज
दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022 के लिए नर्सरी केजी और पहली कक्षाओं एडमिशन शुरू हो गया है। दिल्ली के निजी स्कूलों की ओर से शुक्रवार को पहली सूची जारी कर दी गई। इस प्रक्रिया के अंतर्गत स्कूलों की ओर से चुने गए छात्रों की सूची अपने अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड और आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी गई है, यहां से आप अपने बच्चे का नाम देखकर स्कूलों में एडमिशन के लिए जा सकते हैं।
जिन अभिभावकों ने नर्सरी केजी और पहली कक्षा में बच्चों के एडमिशन के लिए अलग-अलग निजी स्कूलों में आवेदन दिया था। उन आवेदनों में से स्कूलों की ओर से चुने गए बच्चों की पहली सूची 4 फरवरी शुक्रवार को जारी कर दी गई है। जिसके बाद अभिभावक स्कूल जाकर अपने बच्चे का एडमिशन करा सकते हैं। अभिभावकों को स्कूलों की ओर से s.m.s. और ईमेल के जरिए भी जानकारी प्रदान की जा रही है।
शिक्षा निदेशालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यदि कोई अभिभावक स्कूलों की ओर से जारी की गई सूची से संतुष्ट नहीं होते तो वह 5 से 12 फरवरी तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एडमिशन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से एक समिति का भी गठित की गई है। यह समिति एडमिशन को लेकर अभिभावकों की पूरी सहायता करेगी।
बच्चे का एडमिशन कराने जा रहे हैं तो ले जाएं ये डॉक्यूमेंट
निजी स्कूलों में नर्सरी केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए स्कूलों की ओर से दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी। शिक्षा निदेशालय के अनुसार नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 30 मार्च तक 4 वर्ष से कम होनी चाहिए, जबकि केजी में एडमिशन के लिए 30 मार्च तक 5 वर्ष से कम और पहली क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक 6 साल से कम होनी चाहिए। साथ ही अभिभावक जब भी बच्चे के एडमिशन के लिए जा रहे हों तो, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक माता या पिता का पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल पासपोर्ट समेत सभी अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं।
