मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष और चार अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

0
इंफाल। मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष युमनाम खेमचंद सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 13 सिंगजामेई विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक पूर्व मंत्री करम श्याम सहित चार अन्य उम्मीदवारों ने भी पहले चरण के मतदान के लिए बृहस्पतिवार को इंफाल पश्चिम जिले में अपना नामांकन दाखिल किया। करम श्याम ने 20-लंगथबल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार कोंथौजम शरत सिंह ने 18-कोंठौजम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। 

इसे भी पढ़ें: Manipur Assembly Election 2022: JDU ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, ये नाम शामिल

अब तक एनपीपी के तीन, भारतीय जनता पार्टी के दो जबकि जनता दल (यूनाईटेड) के एक उम्मीदवार समेत कुल छह उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। मणिपुर विधानसभा की कुल 60 सीटों के लिए 27 फरवरी और तीन मार्च को दो चरणों में मतदान होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख आठ फरवरी है जबकि 11 फरवरी तक नामांकन वापस लिया जा सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *