लड़की के परिजनों ने युवक को दी तालिबानी सजा, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, वीडियो हुआ वायरल

0

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले के नाना खेड़ी क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को घसीट-घसीटकर पीटा जा रहा है। एक तरफ लोग कह रहे हैं कि एक लड़की से छेड़छाड़ करने पर युवक की पिटाई की गई। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के हिसाब से मामला कुछ और भी है।

दरअसल जिस युवक को रस्सी से बांधकर सड़कों पर घसीटा जा रहा है और मारपीट की जा रही है उसका नाम अजय धाकड़ है। इसके बाद अजय पर आरोप है कि जो लोग पिटाई कर रहे हैं उनके परिवार की एक लड़की के साथ उसने छेड़खानी की थी। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल की ‘बहू’ ने पति पर लगाया शारीरिक प्रताड़ना का आरोप 

वहीं युवक ने बताया कि अजय का मारपीट करने वाले आरोपियों के परिवार की एक लड़की के साथ काफी लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। और इसके साथ ही उसने कहा कि अजय पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि इनका विवाद रोज होता है। वहीं मोहल्ले वालों ने कहा कि लड़की अजय को छोड़ना नहीं चाहती।

आपको बता दें कि आखिर मामला चाहे जो कुछ भी हो यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने चुप्पी साध रखी है और कोई भी कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस ने सिर्फ यह कहा है कि जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *