चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 71 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने विभाग प्रमुखों को लिखा

0
होशियारपुर  डिप्टी कमिश्नर-जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि पहली रिहर्सल में अनुपस्थित रहने और नोटिस का जवाब नहीं देने वाले 71 कर्मचारियों के खिलाफ    एफआईआर  पंजीकरण के लिए उनके विभाग प्रमुखों को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव को पारदर्शी एवं सुगम बनाने में मतदान एवं मतगणना कर्मचारियों की अहम भूमिका है। इसलिए चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने जिम्मेदारी और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी ड्यूटी देना चाहिए। 
 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भविष्य में चुनाव ड्यूटी को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त चुनावों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टेस्टिंग रिपोर्ट केवल सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों/लैब से ही वैध मानी जायेगी। इसलिए कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के संबंधित अधिकारी को सौंप देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट को गलत बताया तो लैब व फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले कर्मचारी के खिलाफ संबंधित लैब का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। मैं। मैं। आर. पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी निजी लैब परीक्षण रिपोर्ट वैध नहीं मानी जाएगी
 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन आज 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। श्री गुरवतन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा क्षेत्र 039-मुकेरियां के लिए श्री जंगी लाल महाजन और श्री महेश्वर सिंह के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 040-दसुहा विधान सभा क्षेत्र के लिए श्री रघुनाथ सिंह राणा व श्रीमती प्रमिला राणा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जबकि आम आदमी पार्टी से श्री जसवीर सिंह गिल व श्री गुरविंदर सिंह ने। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 041-उदमूर, 0 43-होशियारपुर के लिए विधान सभा क्षेत्र श्री राजवीर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र 044-चब्बेवाल के लिए श्री सोहन सिंह ठांडल और श्री अवतार सिंह विधानसभा क्षेत्र 045-गढ़शंकर के लिए आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। उन्होंने बताया कि 042-समचुरासी के लिए कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
  ·   ·

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *