हामिद अंसारी के विवादित बयान पर गृह मंत्री का तंज, कहा – टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हो रहे है बेनकाब

0

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान पर हमला बोला है। गृह मंत्री ने हामिद अंसारी को टुकड़े -टुकड़े गैंग का समर्थक बताया है। मिश्रा ने कहा कि जैसे जैसे उत्तर प्रदेश का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक बेनकाब होते जा रहे हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि हामिद अंसारी को देश ने दो बार उप राष्ट्रपति बनाया। लेकिन ऑनलाइन वैश्विक मंच पर देश विरोधी बात करना उनकी संकीर्ण मानसिकता को बताता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता चाहे कमलनाथ हो या दिग्विजय सिंह, राष्ट्र को बदनाम करने का कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

इसे भी पढ़ें:एमपी के मंत्री ने महात्मा गांधी को बताया देश का फर्जी पिता, कांग्रेस ने किया पलटवार

दरअसल गणतंत्र दिवस पर इंडियन-अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि भारत अपने संवैधानिक मूल्यों से दूर जा रहा है। अंसारी ने कहा था कि हालिया सालों में ऐसे ट्रेंड्स उभरे हैं जो पहले से स्थापित नागरिक राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं। और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की काल्पनिक व्यवस्था को लागू करते हैं।

उन्होंने आगे कहा था कि ये चुनावी बहुमत को धार्मिक बहुमत के रूप में पेश करते हैं और राजनीतिक शक्ति पर एकाधिकार करना चाहते हैं। ऐसे लोग चाहते हैं कि लोगों को उनकी आस्था के आधार पर बांट दिया जाए और असुरक्षा को बढ़ावा दिया जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *