दो वर्षो से बंद पड़े 20 सूत्री कार्यालय में लहराया तिरंगा
![IMG-20220126-WA0042](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220126-WA0042.jpg?fit=902%2C1600&ssl=1)
झारखण्ड/पाकुड़ : आज पाकुड़ में गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर पाकुड़ जिला अंतर्गत जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कार्यालय में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्री श्याम यादव जी ने 20 सूत्री सदस्यों की उपस्थिति में जिला परिषद प्रांगण अंतर्गत कार्यालय में झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी।
तो वहीं 20 सूत्री समिति के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया इसके मौके पर अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी ने श्याम यादव सहित उपस्थित सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया।
बताते चले की पाकुड़ जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति कार्यालय लगभग 2 साल से भी ज्यादा समय से बंद पड़ा था, जिसे आज चालू कर दिया गया है।
मौके पर 20 सूत्री सदस्य उदय लखमानी, तस्लीम आरीफ(बुलेट), बबलु किस्कू, बिस्वजीत दास सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।