गेस्ट हाउस कांड की अदावत के बाद जब हवाई जहाज में आमने-सामने आ गए थे मायावती और मुलायम सिंह यादव, जानें क्या हुआ था तब

आज हम आपको उत्तर प्रदेश की सियासत का वह किस्सा बताएंगे जब मायावती और मुलायम सिंह एक रोज लखनऊ से दिल्ली के एक सफर में एक ही प्लेन में आमने-सामने आ गए थे। यह वाकिया 1995 में हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद का है। बसपा सुप्रीमो मायावती और मुलायम सिंह यादव के बीच की अदावत जगजाहिर है। 1995 में हुए लखनऊ गेस्ट हाउस कांड के बाद दोनों की रिश्तो की खाई बहुत ज्यादा बिगड़ गए थे। लेकिन एक रोज लखनऊ से दिल्ली जाते हुए यह दोनों नेता एक ही प्लेन में आमने-सामने थे, आइए जानते हैं क्या हुआ था उस दिन।
गेस्ट हाउस कांड के बाद मुलायम सिंह यादव और मायावती एक रोज लखनऊ से दिल्ली के सफर में एक ही प्लेन में आमने-सामने आ गए थे। इस पूरी घटना का जिक्र मायावती के तत्कालीन सुरक्षा अधिकारी रहे पदम सिंह ने एक इंटरव्यू में किया था। जब अधिकारियों को पता चला कि बसपा सुप्रीमो और मुलायम सिहं एक ही प्लेन से लखनऊ से दिल्ली तक का सफर तय करने वाले हैं और दोनों की सीटें आस पास ही है। यह जानकर सबके पेशानी पर बल आ गया।
पदम सिंह ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि तब उन्होंने मुलायम सिंह के सचिव से सीट को बदलने की गुजारिश की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। मायावती और मुलायम सिंह यादव हवाई जहाज में अपनी अपनी सीट पर बैठ गए। पूरे रास्ते दोनों नेताओं में कोई गुफ्तगू नहीं हुई। मुलायम सिंह यादव पूरे रास्ते अखबार पढ़ते रहे। जब दिल्ली में प्लेन रुका तो प्लेन से उतरते वक्त दोनों ओर की सीटों के बीच खाली जगह पर मुलायम और मायावती की नजरें एक दूसरे से टकराईं।
 पदम सिंह ने बताया था कि मुलायम सिंह यादव ने मायावती को हाथ जोड़ कर नमस्कार किया और मायावती ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद मायावती ने मुलायम सिंह से इशारे में कहा कि पहले आप चलिए। शिष्टाचार दिखाते हुए मुलायम सिंह ने भी कहा आप हमारी बहन हैं, पहले आप चलिए। कुछ इस तरह से उन दोनों का लखनऊ से दिल्ली तक का यह सफर खत्म हो गया। लखनऊ से दिल्ली तक का यह सफर तो खत्म हो गया लेकिन सियासी अदावत सालों साल चलती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *