कोरोना काल में चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने बनाई यह रणनीति, महिला और युवाओं को साधने पर जोर
देश में कोरोना वायरस अपने चरम पर है। इन सब के बीच पांच राज्यों में विधानसभा के भी चुनाव हो रहे है। पांच राज्यों में आचार संहिता लागू हो गया है। साथ ही साथ चुनाव आयोग की ओर से राजनीतिक दलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की भी हिदायत दी गई है। इसके अलावा रोड शो, रैली और बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों पर फिलहाल रोक लगाया गया है। राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ी समस्या लोगों तक पहुंचने की है। भले ही चुनाव आयोग की ओर से वर्चुअल रैली की इजाजत दी गई हो लेकिन यह बात भी सच है कि फिलहाल सभी मतदाताओं के पास तकनीक नहीं है और ना ही सभी मतदाताओं तक इससे पहुंचा जा सकता है। यही कारण है कि भाजपा ने हर घर पहुंचने के लिए एक नई रणनीति बनाई है। भाजपा की इस रणनीति में महिलाओं तथा युवाओं को साधने पर जोर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट का आरोप, केन्द्र और प्रदेश की भाजपा नीत सरकारों ने जनता को सिर्फ छला है
भाजपा की रणनीति को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। मतदाताओं तक पहुंचने के लिए इस बैठक में कई तरह की रणनीति बनाई गई। सूत्रों के मुताबिक बूथ स्तर तक हाउस मीटिंग के अलावा पब्लिक प्लेस में महिलाओं के लिए मेहंदी कार्यक्रम रखने की भी रणनीति बनाई गई है। इसके अलावा नेताओं की कोर कमेटी बनाई गई है जो उन लोगों से संपर्क करेगी जो सिर्फ अपना वोट ही नहीं डालते बल्कि अपने मोहल्ले तथा समाज में भी वोटर्स को प्रभावित करते हैं। ऐसे वोटर्स की पूरी लिस्ट तैयार की जा रही है और उनसे संपर्क करने की कोशिश भी शुरू की जा चुकी है। एक टीम को हर बूथ में इनहाउस मीटिंग कराने की जिम्मेदारी दी गई है। यह टीम इन हाउस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी देगी और साथ ही साथ मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेगी।
इसे भी पढ़ें: अब अखिलेश यादव के मौसा भाजपा में होंगे शामिल, कहा- अपनी मूल विचारधारा से भटक गई सपा
बताया जा रहा है कि इन हाउस मीटिंग किसी के घर में होगी। ऐसे में चुनाव आयोग से इजाजत लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मीटिंग में 25 से 50 लोग शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक भाजपा हर बूथ पर ऐसी एक मीटिंग करने की कोशिश में है। पार्टी ने लगभग सभी नेताओं को 1 दिन में एक या दो इन हाउस मीटिंग करने की हिदायत दी है। नेताओं को सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों तक पहुंचने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया पर अपने कामों को लगातार बताने के लिए भी कहा गया है। कुल मिलाकर देखें तो भाजपा अपनी राजनीति के जरिए युवाओं तक सीधे पहुंचने की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें: यूपी में रूठों को मनाने में जुटी भाजपा, पहले और दूसरे चरण में बागी और मुसलमान कर सकते हैं परेशान
भाजपा की ओर से महिला वोटर्स को भी आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा ने महिला मोर्चा और युवा मोर्चा को प्रचार की जिम्मेदारी सौंप रखी है। चुनाव आयोग की ओर से 300 लोगों को लेकर पब्लिक मीटिंग करने की हिदायत निर्देश दिए हैं। ऐसे में भाजपा इस को पूरी तरह से भुनाने की कोशिश कर रही है। भाजपा की टीम हर बूथ पर पहुंचेगी और इस तरह की मीटिंग करेगी तथा वहां पार्टी का बैनर और झंडा भी मौजूद रहेगा। महिलाओं को आकर्षित करने के लिए भाजपा की महिला टीम कमल मेहंदी स्टॉल भी लगाएगी। कमल मेहंदी स्टॉल के जरिए भाजपा महिला वोटर्स के हाथों पर कमल के निशान वाली मेहंदी लगाएगी और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए महिलाओं से अपील करेगी।