नोयडा: पुलिस को चेकिंग के दौरान मिले फॉर्च्यूनर में नोटों से भरे दो बैग, दो लोग हिरासत में

बीते कल यानी  मंगलवार को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के अंदर लगभग एक करोड़ रुपए मिले हैं। यह 1 करोड़ की नगदी नोएडा पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान बरामद की गई। कैश की इतनी बड़ी बरामदगी करने के बाद पुलिस गाड़ी चालक से पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि पैसों को दिल्ली से नोएडा लाया जा रहा था। बताया यह भी जा रहा है कि अखिलेश दिल्ली के एक बड़े कपड़ा व्यापारी के पार्टनर का ड्राइवर है।
जानकारी के मुताबिक वाहनों की चेकिंग के वक्त नोएडा स्टेडियम चौराहा से सफेद रंग की एक फॉर्च्यूनर कार जिसका नंबर DL10CL5201 है इस कार के अंदर से 99,30,500 रुपयों की बरामदगी की गई है। नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस व स्थैतिक निगरानी टीम यहां मंगलवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान इस सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार से इतनी बड़ी रकम पुलिस को मिली। कार का चालक अखिलेश वजीरपुर का निवासी है उसके साथ कार में सवार अरुण करोल बाग का रहने वाला है, ये दोनों नगदी के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। फिलहाल पुलिस द्वारा रकम को सीज करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
 पुलिस ने जानकारी दी कि अखिलेश फॉर्च्यूनर कार चला रहा था। अखिलेश और उसका साथी फॉर्चूनर में इतनी बड़ी रकम को नोयडा की तरफ से लेकर आ रहे थे। उसी दौरान सेक्टर 24 थाना चेत्र के अंतर्गत स्टेडियम के पास पुलिस ने इस गाड़ी को चेकिंग के लिए रोक लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से दो बैग रुपयों से भरे मिले, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया।
 बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव को शांति से संपन्न कराने के लिए गौतम बुध नगर से सटे सभी जिलों के बॉर्डर और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नोएडा पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, शराब व अन्य प्रतिबंधित सामान की तस्करी को रोकने के लिए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
 उत्तर प्रदेश के गौतमबुध्द नगर जिले की 3 सीटों नोएडा दादरी और जेवर में पहले चरण के दौरान ही वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक तीनों विधानसभा क्षेत्र नोएडा दादरी और जेवर में क्रमशः 6.90 लाख, 5.86 लाख, और 3.46 लाख वोटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *