उत्तर प्रदेश: भाजपा ने बहेड़ी से छत्रपाल गंगवार तो भोजीपुरा से बहोरन मौर्य को बनाया उम्मीदवार
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी ने बरेली जिले की बहेड़ी से दो बार के विधायक और राजस्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार और इसी जिले की भोजीपुरा से विधायक बहोरन लाल मौर्य को फिर से टिकट दिया है। भाजपा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दोनों नेताओं के नाम पर मुहर लगाई है। इसके साथ ही पार्टी अबतक कुल 109 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
Uttar Pradesh Polls 2022: BJP releases two more names- Chhatrapal Gangwar to contest from Baheri & Bahoranlal Maurya from Bhojipura in the upcoming elections. pic.twitter.com/yYJc34Ymok
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2022 ज्ञात हो कि भाजपा ने इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही कुल 107 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। पार्टी ने गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोचुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की थी। पार्टी ने पहली सूची में जिन 107 सीटों के लिये उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उनमें से 105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है।
