पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने हेतु हुआ स्थल निरीक्षण
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में रेल यात्रियों यथा वृद्ध बुजुर्ग रोगियों के सुविधार्थ पाकुड़ रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर आवागमन हेतु लिफ्ट के स्थापना हेतु रेल की तकनीकी टोली आज पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने हेतु स्थल निरीक्षण किया।
तकनीकी टोली के स्थल निरीक्षण में स्टेशन प्रबंधक देवीधन हेंब्रम, कनीय अभियंता (कार्य) रामपुरहाट जय किशोर कुमार, वरिष्ठ विद्युत अनुभाग अभियंता रामपुरहाट प्रवीर कुमार मुखर्जी, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (टीआरडी ) अविनाश कुमार वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) परितोष रंजन, टीआरडी प्रभारी मनसुख कुजूर एवं अरिंदम कुंडू के साथ ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
उक्त तकनीकी टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक और दो का मानचित्र के अनुसार लिफ्ट लगाने के स्थल का पूर्ण मापी किया, जिसमें उक्त स्थल पर लिफ्ट लगाने के स्थल को उपर्युक्त पाया गया। तदुपरांत उक्त तकनीकी टीम ने संयुक्त जांच प्रतिवेदन बनाकर उसके आगामी कार्य की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु हावड़ा मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अग्रसारित किया गया।
ज्ञात हो कि ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल सह पाकुड़ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा विगत 27 दिसंबर को मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा मनीष जैन को पाकुड़ के रेल यात्रियों की सुविधा सुविधार्थ मांग पत्र सौंपा गया था।
आज निरीक्षण के क्रम में हिसाबी राय, सादेकुल आलम, अनिकेत गोस्वामी, सुशील साहा व अन्य मौजूद थे।