मेरठ में राजनीतिक तस्वीर बदलने को तैयार हैं युवा

मेरठ। विधानसभा चुनाव में युवा राजनीति में वोट देकर नई इबारत लिखेंगे। मेरठ में पहली बार 24 हजार 199 युवा मत का प्रयोग करेंगे। 18-40 तक की युवा आबादी सातों विधानसभा में निर्णायक होगी। मेरठ में कुल 26 लाख 12 हजार 620 मतदाताओं में से 18-40 साल के 12 लाख 55 हजार 297 युवा हैं जो 48.05 फीसदी हैं।
आयु वर्ग           वोटर
18-19              24,199
20-29            5,01,782
30-39            7,29,416
कैंपस और कॉलेजों से पढ़कर निकले युवा अब राजनीति में भी सक्रिय भागीदारी कर भविष्य की उम्मीदों को पंख लगा रहे हैं। एबीवीपी, एनएसयूआई, सपा छात्र सभा और रालोद छात्रसभा में कैंपस एवं कॉलेजों के युवा ही राजनीति पार्टियों की यूथ विंग को संभालते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मेरठ में इन यूथ विंग में जिला स्तर लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक युवा कमान संभाले हैं। छात्र संगठन में भी ये युवा अपनी बेहतर क्षमताओं को साबित कर चुके हैं और अब मुख्यधारा की राजनीति में आकर युवाओं के लिए तस्वीर बदलना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *