पंजाब बसपा अध्यक्ष ने गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर मतदान की तिथि में बदलाव का किया आग्रह
फगवाड़ा| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राज्य में चुनाव की तिथि में बदलाव किया जाए।
 पंजाब विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।
गढ़ी ने एक बयान में कहा कि 16 फरवरी को गुरु रविदास की 645वीं जयंती मनाई जाएगी और हर साल की तरह गुरु के हजारों अनुयायी 13-14 फरवरी को पंजाब से, विशेषकर दोआबा क्षेत्र से, विशेष ट्रेनों के जरिये गुरु के जन्मस्थान गोवर्धनपुर जाएंगे जो वाराणसी (बनारस) में स्थित है।
गढ़ी ने कहा कि इससे वे मतदान नहीं कर पाएंगे इसलिए मतदान की तारीख को 14 फरवरी से बदलकर 20 फरवरी कर देना चाहिए।

 
                         
                       
                      