छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ओमीक्रोन की चपेट में आए, दूसरी लहर में भी हुए थे संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत 4 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की रविवार को कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उस वक्त स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा था कि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर मैंने आज शाम रायपुर में कोविड-19 जांच कराई जिसमें मैं संक्रमित पाया गया। अभी मैं ठीक हूं और डॉक्टरों के निर्देशों पर घर में पृथक वास करते हुए उपचाराधीन हूं। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पदयात्रा को लेकर शिवकुमार समेत 40 नेताओं के खिलाफ एक और FIR हुई दर्ज

ओमीक्रोन के 4 मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 4 मरीज मिले हैं। जिन लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है उनमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं। टीएस सिंहदेव कोरोना की दूसरी लहर में भी संक्रमित हुए थे। आपको बता दें कि ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए 4 लोगों में से दो यूएई से वापस आए थे। इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री और एक और व्यक्ति प्रदेश में ही संक्रमित हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संक्रमित पाए गए लोगों के सैंपल को भुवनेश्वर भेजा गया था, जहां की लैब में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई। 

इसे भी पढ़ें: तीसरी लहर के बीच मुंबई से राहत भरी खबर, लगातार चौथे दिन मामलों में आई गिरावट 

कोविड-19 के 4120 नए मामले दर्ज

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 4120 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,27,433 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 136 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 222 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में सोमवार को चार मरीजों की मृत्यु हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *